46वां रामचरित मानस सम्मेलन 13 से 18 मार्च तक होगा: ओम प्रकाश
https://www.shirazehind.com/2023/03/46-13-18.html
जौनपुर। मानस प्रचारणी सभा जनपद इकाई द्वारा आयोजित 46वां रामचरित मानस सम्मेलन 13 से 18 मार्च तक चलेगा। यह आयोजन नगर के टाउन हाल के मैदान पर होगा जो प्रत्येक दिन सायं साढ़े 7 बजे से रात साढ़े 10 बजे तक चलेगा। इस आशय की जानकारी सभा के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। साथ ही बताया कि अखिलेश मणि शांडिल्य रामायणी देवरिया बतौर व्यास आ रहे हैं जहां प्रकाश चन्द्र पाण्डेय विद्यार्थी अमृतवर्षा करेंगे। श्री गुप्ता ने समस्त मानस प्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया।