16 अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/03/16_30.html
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विशेष अभियान के क्रम मे मुगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा अनेक गांवों से शांति व्यवस्था के दृष्टीगत निरोधात्मक कार्यवाही 151/107/116 सीआरपीसी में कुल 16 नफर अभियुक्तों (12 नफर अभियुक्त व 4 नफर अभियुक्ता ) को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया गया ।
जिसमे मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के समरबहादुर पटेल पुत्र स्व0 तीरथराज उम्र 42 वर्ष निवासी सरायरैचन्दा, सुरेन्द्र पटेल पुत्र स्व0 तुलसीराम पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी सरायरैचन्दा,राधेश्याम पटेल पुत्र स्व0 श्रीनाथ उम्र 58 वर्ष नि0गण सरायरैचन्दा, मन्थरा देवी पत्नी रमेश कुमार पटेल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम बनबीरपुर, फोटो देवी पत्नी स्व0 श्याम सुन्दर पटेल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम बनबीरपुर, अजीत पटेल पुत्र अभय राज पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी गरियांवा, अशोक पटेल पुत्र रामबली पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी गरियांवा, मल्लू सरोज पुत्र दुखरन सरोज उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कबीरपुर , राजेश राज पुत्र राजबली पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी पकड़ी कस्बा ,संदीप पटेल पुत्र त्रिभुअन नाथ पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी पकड़ीकस्बा, सुनील कुमार पटेल पुत्र लालबहादुर पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चन्दौकी, अब्दुल मनान पुत्र अजीज अहमद उम्र 50 वर्ष निवासी साहबगंज चुड़ी गली, अजीत जयसवाल पुत्र सुभाष जयसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी दर्जियान , जीलाजीत गौतम पुत्र स्व0 भगेलू गौतम उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम मीरपुर मधुपुर , विमला देवी पत्नी जीलाजीत गौतम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम मीरपुर मधुपुर ,
16- लक्ष्मी नन्दलाल जी पत्नी स्व0 नन्दलाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मीरपुर मधुपुर, को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चालान भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी ( थानाध्यक्ष) थाना मुगराबादशाहपुर,उ0नि0 संजय कुमार सिंह,उ0नि0 वीरबहादुर राम, उ0नि0 कमलेश कुमार, हे0का0 दिलीप कुमार यादव, हे0का0 संजीव सिंह, म0का0 सोनम यादव, म0का0 आकृति आदि शामिल रहीं।