जौनपुर के प्रतिभावान छात्रों ने मारी बाजी, 13 स्टूडेंट्स ने पास की यह परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2023/03/13.html
जौनपुर। जिले के होनहार छात्रों ने एक बार फिर से अपने प्रतिभा का जौहर दिखाई है ये होनहार छात्र है तिलकधारी पीजी कालेज के विधि विभाग पीली कोठी के । मास्टर ऑफ लॉ की पढ़ाई करने वाले 13 स्टूडेंट्स ने पीसीएस (जे ) प्री परीक्षा पास किया है। रिजल्ट आते ही कालेज प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है , प्रिंसिपल सूर्यप्रकाश सिंह (मुन्ना)ने सभी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि ये छात्र छात्राएं आगे की परीक्षा पास करके कालेज का नाम रौशन करेंगे ।
उन्होंने बताया कि मेरे कालेज से मास्टर ऑफ लॉ (LL. M) करने वाली प्रगति सिंह,आदर्श मिश्रा, अर्चना सिंह,प्रज्ञा पाण्डे, अनुपम मौर्य, सुनीता निगम, रंजना देवी,आयुषी जायसवाल,सुमित पाण्डे, अवनीश पाठक,सतेन्द्र यादव, रीतिका श्रीवास्तव,ज्योति निषाद ने पीसीएस जे परीक्षा पास की है।