DIOS का हुआ तबादला , शिक्षकों में खुशी की लहर
https://www.shirazehind.com/2023/02/dios.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पांच दिन पूर्व 17 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादले की आधी में जिला विद्यालय निरीक्षक भी जद में आ गए है उनका ओहदा कम करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग मे निवर्तन पद पर भेजा गया है अब जिले के नए डीआईओएस धर्मेद्र शर्मा बनाये गए है । श्री शर्मा इससे पूर्व उप प्राचार्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौतमबुद्ध नगर में तैनात थे ।
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के उप प्राचार्य सच्चिदानंद यादव कौशाम्बी के डीआईओएस बनाया गया है।
जिले में तैनात रहे डीआईओएस नरेंद्र देव पांडेय अपने कार्य मे लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रहे। उनकी कार्यप्रणाली के चलते डीएम मनीष कुमार वर्मा ने तीन बार स्पष्टीकरण मांगा था तथा कई बार उनका वेतन भी बाधित किया था। इतना ही नही माध्यमिक शिक्षक भी उनकी कार्यशैली से नाखुश रहते थे।
डीआईओएस का तबादला होते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कई टीचरों ने कहा कि मेरे कार्यकाल में अभी तक ऐसा लापरवाह जिला विद्यालय निरीक्षक नही आया था।