"भारतीय सामाजिक परिप्रेक्ष्य में नारी" नामक पुस्तक का राज्यपाल ने किया विमोचन
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_976.html
जैनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 26 वे दीक्षांत समारोह के मौके पर "भारतीय सामाजिक परिप्रेक्ष्य में नारी" नामक पुस्तक का विमोचन राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल ने की। इस पुस्तक का सम्पादन कुलपति प्रोफेसर डॉ निर्मला एस मौर्य व मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने की है। इस किताब में 32 चैप्टर है।
डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने बताया कि इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए पूरे देश के कोने कोने से टीचरों का लेख मंगवाया गया था ,83 लोगो का लेख आया था उसके स्क्रीनिंग करने के बाद 32 लोगो का चैप्टर इस पुस्तक में प्रकाशित हुआ है।