चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात किया पार ,बच्चो के गुल्लको को भी नही बख्शा

 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना से लगभग थोड़ी दूर नगर के आदर्श नगर कालोनी में बीती रात सूने घर की कुंडी तोड़ कर घुसे हौसला बुलंद चोरों ने इत्मीनान से पूरा घर खंगाल डाला। आलमारी, अटैची आदि में रखा गया करीब 50 हजार नगदी सहित करीब आठ लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवरात उठा ले गए। 


बताते है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राजीव केशरी एवं उनके भाई दीपक केशरी आदि ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर घटना का पर्दाफाश करने में जुट गई है। नगर के आदर्श नगर कालोनी निवासी दीपक केशरी पुत्र कामता प्रसाद केशरी 16 फरवरी को दोपहर करीब 11बजे अपनी बहन के घर आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए घर में ताला लगा कर सपरिवार प्रयागराज गए थे।रात में दरवाजे  की कुंडी तोड़ कर घुसे चोरों ने इत्मीनान से पूरे घर को खंगाल डाला तथा आलमारी में रखे 50 हजार नगदी सहित करीब आठ लाख रुपए से अधिक के जेवरात भी उठा ले गए। सुबह आसपास के लोगों ने फोन पर घटना की सूचना दी तो उनके होश उड़ गए। अविलंब वे बहन के घर से अपने घर आकर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सदल बल पहुंचे कस्बा प्रभारी बीर बहादुर ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस सम्बन्ध में भाजपा नेता राजीव केशरी ने बताया कि चोर केवल जेवरात एवं नगदी ही ले गए हैं। साथ में चोरों ने बच्चों के गुल्लको को भी तोड़ कर उसमें एकत्रित किए गए पैसों को चुरा ले गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त सहित अन्य प्रबुद्ध जन मौके पर पहुंच कर घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने की पुलिस प्रशासन से अपील की है।

Related

डाक्टर 24102670481232331

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item