नबी पाक सभी लोगो के रहमत है :मौलाना अबरार वारसी

मछलीशहर : नगर के पुरानी बाजार वार्ड स्थित मोहल्ला चिकाना में मरहूम हाजी इस्लाम कुरैशी की याद में  जलसा इजलास (तकरीर) का आयोजन ऐडवोकेट अब्दुल रहमान द्वारा किया गया ।उक्त नूरानी महफिल इजलास की शुरुवात कारी युनुस ने तिलावत कुरान से किया।जिसमें स्थानीय शायरों के साथ अतिरिक्त बड़ी संख्या में बाहरी शायरों ने हिस्सा लेकर रसूलल्लाह की शान में एक से एक बढि़या अशार पढ़कर मौजूद लोगों का दिल ही नहीं जीत लिया बल्कि उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया।

इसी क्रम में मौलाना अबरार वारसी किबला ने तकरीर करते हुए बताया कि पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत, गुणों पर विस्तार से तकरीर की तथा कुरान पाक की व्याख्या करते हुए जलसे में आये हुए हजारों लोगों को संबोधित किया ।अली अकबर , कारी फैसल,ने नबी की शान में नातेनबी पढ़कर महफिल में चार चांद लगाया ।उक्त कार्यक्रम का संचालन हाफिज अशरफ ने किया ।इस मौके पर महमूद आलम चेयरमैन प्रतिनिधि,अली अकबर वारसी,मीरा शाह सैयद, हाफ़िज़ फैसल ,अब्दुस्सलाम कुरैशी,बबलू कुरैशी , नाटे भाई,रमजान कुरैशी,वकील कुरैशी, रईस हाश्मी,आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related

जौनपुर 4770922378892133235

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item