घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध, रोका काम
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_948.html
सिद्दीकपुर, जौनपुर। क्षेत्र के जौनपुर-खुटहन मार्ग से बरैयाकाजी मोङ से लेकर नरौली गांव तक बन रही सड़क में घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन नारेबाजी विरोध जताते हुए काम रोक दिया। साथ ही मामले की शिकायत जिलाधिकारी से किया। पैर से मारने पर गिट्टियां उखड़ जा रही हैं जिसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया।जानकारी के अनुसार जौनपुर—खुटहन मार्ग के बरैयाकाजी मोड़ पर स्थित मां दुर्गा विद्यालय से लेकर नरौली गांव तक कुल 5 किलोमीटर पक्की सड़क के मरम्मत का कार्य चल रहा है। यह निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य मानक के अनुसार न गिट्टियां बिछाई जा रही हैं और न ही तारकोल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी पेंटिंग के बाद दूसरे दिन गिट्टी उखङ जा रही है। ग्रामीणों के पैर मारने पर गिट्टी भरभराकर उखङकर छिटक जा रही हैं। घटिया निर्माण को देख ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया जो विरोध जताते हुए काम को रोक दिया। वहां निर्माण एजेन्सी व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने विरोध जताया। लोगों ने मौके पर काम रोक दिया। साथ ही मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करते हुये कार्यवाही की मांग भी किया। ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया किस्म का सामग्री इस्तेमाल किया जा रहा है।