ग्रिल काटकर घर में घुसे चोर लाखों के जेवर सहित नगदी चुराये
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_930.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने के नवागत थाना प्रभारी को सलामी देते हुए बेखौफ चोरों ने खिड़की के रास्ते ग्रिल काटकर घर में प्रवेश करने के उपरांत अन्दर रखे लाखों रुपए मूल्य के सोने—चांदी के जेवरात तथा 31 हजार रुपए नगद पार कर दिया। जानकारी के अनुसार बमैला गांव में बुधवार की रात किसी समय उक्त गांव निवासी सैयद गुलाम जमा के घर के पीछे की खिड़की की ग्रिल काटकर चोर घर में प्रवेश कर गये। भुक्तभोगी के अनुसार सोने का एक हार, सोने की एक चेन, सोने दो अंगूठी, चांदी के कई जेवर सहित घर में रखा हुआ जो चोर उठा ले गये। साथ ही 31 हजार रुपए नगद भी लेते गये। चोरी की जानकारी परिजनों को अगले दिन सुबह हुई तो हो पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर पुलिसिया छानबीन शुरू हो गयी।