यू पी बोर्ड की परीक्षा देने हेतु परीक्षा केन्द्रों परीक्षार्थियों की लगी भीड़
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_920.html
जौनपुर। बृहस्पतिवार से जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जा रही दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को देने के लिए सुबह से परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस बार जनपद में कुल 178261 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिसमें हाईस्कूल के 90340 तथा इण्टर की परीक्षा में 87921 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षक की उपलब्धता के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
बृहस्पतिवार की सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। कुछ लोगों ने अपने बच्चों को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के लिए बाइक पकड़ा दी है। ऐसे में जबकि ये बच्चे बाइक चलाने में प्रवीण नहीं हैं और ऊपर से परीक्षा का दबाव होने के कारण अक्सर दुर्घटना को दावत दे बैठते हैं। अतः यह जरूरी है कि अभिभावक स्वयं बच्चों को परीक्षा केन्द्रों पर समय से पहुचायें।यह विकास खंड मछलीशहर के रामगढ़ गांव के गंगादीन रामकुमार इण्टर कालेज का दृश्य है जहां बच्चों की भीड़ सुबह से परीक्षा केंद्र पर लग गई है।