प्रदेश के विकास को गति देगा यूपी का बजट:हैदर अब्बास

जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जो बजट पेश किया है उसे सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास साफ झलक रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है ऐसे में वह परेशान है और जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने का काम किया है तो वहीं आईएएस, आईपीएस, पीसीएस सहित मेडिकल की कोचिंग की भी व्यवस्था दे रखी है। ऐसे में जो अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राएं पात्र होते हैं उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। हैदर अब्बास ने कहा कि प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली है तब से पूरा विपक्ष बौखला गया है और विकास की गति को रोकने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार पुन: केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी तो वहीं स्थानीय निकाय चुनाव में प्रदेश में भाजपा का परचम लहराएगा। इससे पूर्व हैदर अब्बास चांद ने नगर के सदभावना पुल के मोड़ केरारकोट में एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद साकिब, आसिम अली, मोहम्मद इमरान, दिलशाद व सत्यम, सैयद शाकिर जैदी ने हैदर अब्बास चांद का पुष्पभेंट कर स्वागत किया।

Related

जौनपुर 5369741230918062716

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item