किसानों की शिकायत पर प्रशासन गम्भीर, फसल नष्ट करने वाले भेजे गये गौशाला
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_90.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा ईश्वरपुर सलहदीपुर के दर्जनों किसानों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि छोटे गाय व बछड़े फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। रात—दिन फसलों की रखवाली करना पड़ रहा है। शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी खुटहन संबंधित ग्राम विकास अधिकारी सीमा यादव को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर निस्तारण करायें। सीमा यादव मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या के बारे में जानकारी लीं जहां ग्रामीणों ने बताया कि गाय एवं बछड़े से फसल बर्बाद हो रहे हैं। इस दौरान सीमा यादव ने साधन की व्यवस्था मुहैया कराते हुये ग्रामवासी से मिलकर गाय व बछड़े को पकड़कर गौशाला पहुंचाया गया। इस अवसर पर रविंद्र यादव, प्रदीप यादव, हरगेन, महंत राज, शिवम, अमरनाथ सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
इससे निजात पाने का यह कोई सही तरीका नही है क्योंकि कुछ दिन बाद यही गाय वापस नुकसान करेंगी क्योंकि अगर आंकड़ा निकले तो आपको पता चल जाएगा की आज तक कितनी गाय पकड़ी गई और कितनी गाय गौशाला में मौजूद है ये सब सिर्फ खानापूर्ति की जाती है
जवाब देंहटाएं