गोद भराई एवं अन्नप्राशन की रश्म पूर्ण करवाई गई
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_892.html
जौनपुर । अध्यक्ष (राजमंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉक्टर देवेंद्र शर्मा का जनपद जौनपुर का भ्रमण हुआ, जिसमें अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में एनआरसी का दौरा किया गया जिसमें 10 बच्चे भर्ती पाए गए सभी बच्चों के अभिभावकों से अध्यक्ष द्वारा वार्ता की गई एवं मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानना चाहा जिसमें सभी लोगों ने मिलने वाली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और बताया कि समय से खाना, बच्चों को दूध और दवाइयां उपलब्ध हैं। बच्चों में उत्तरोत्तर विकास प्रदर्शित हो रहा है।
अभिनव प्राथमिक विद्यालय चौकिया धाम का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय में सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से वार्ता की गई, और बच्चो को पढ़ाए जाने वाले विषय में जानकारी प्राप्त की, बच्चों ने पढ़ाए जाने वाले विषय के संबंध में बताया जिस पर अध्यक्ष द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
विद्यालय प्रांगण में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन की रश्म पूर्ण करवाई गई।
तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया गया और वहां आए हुए लोगों से वार्ता की गई। अध्यक्ष ने चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अध्यक्ष द्वारा जिला जेल के महिला सेल का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा पाया गया कि बच्चे अपने अभिभावकों के साथ महिला सेल की बैरक में रह रहे हैं।
अंत में अध्यक्ष द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धर्मापुर ब्लॉक का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में कक्षा 6, 7 एवं 8 की कक्षाओं में जाकर बच्चों से उनके पढ़ाए जाने वाले पुस्तकों के बारे में जानकारी ली। माननीय अध्यक्ष जी द्वारा बच्चों के साथ ही खाना खाया।
अपराह्न 02.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बाल संरक्षण के मुद्दे पर समीक्षा बैठक की।
बैठक में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान को जनपद में प्रभावी तरीके से चलाए जाने हेतु टीम वर्क पर जोर दिया। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में बच्चों हेतु संचालित योजनाओं की प्रगति प्रस्तुत की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना ओझा अतिरिक्त उपजिलाधिकारी द्वितीय द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम बदन सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी करंजाकला अभिषेक द्विवेदी, सुरेश वर्मा, ईसीएमओ जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर राय, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयसवाल जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, चंदन राय बाल संरक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।