फिजूलखर्ची के बजाय शिक्षा पर करें खर्च: युवा यादव महासभा
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_869.html
जौनपुर। युवा यादव महासभा की नईगंज स्थित कार्यालय पर सामाजिक जागरूकता का कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित करने के लिए बैठक हुई। इस मौके पर राकेश यादव, डॉ. संजय यादव, अशोक यादव, रवि भूषण, रविंद्र यादव, शैलेश यादव, सुभाष यादव एवं प्रेमनाथ यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा व सामाजिक समरसता पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी तेज बहादुर यादव ने कहा कि हमें दिखावे के बजाय ठोस क्रिया—कलापों को तरजीह देनी चाहिए। डॉ अरविंद यादव ने कहा कि महगी जीवनशैली के बजाय अपनी आवश्यकताओं व हैसियत के मद्देनजर समाज में स्वच्छ छवि पर ध्यान देना चाहिए। जिलाघ्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि हर मनुष्य को कुछ ऐसे कार्य जीवन में अवश्य करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां आप पर गर्व करें और समाज को आप प्रेरणा दे सके। सामाजिक कार्यकर्ता अनिलदीप चौधरी ने कहा कि हमें किसी भी कार्य के प्रति दृढ़ निश्चय और स्पष्ट मानसिकता निर्धारित करते हुए उसके गुण दोषों का अध्ययन कर अपने कार्य को संपादित करना चाहिए। इसी क्रम में देशबंधु यादव ने आह्वान किया कि शिक्षा ही ऐसी चीज है जो आपको लंबे समय तक स्थायित्त्व तो दे सकती है। किसी भी हालत में समाज में नकारात्मकता का संदेश आप के माध्यम से न जाने पाये, इसके लिए आपको प्रयासरत रहना चाहिए। मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम भेंट करते हुए उमाराज जी एवं संरक्षक जगदीश यादव ने सबका आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर संजय यादव, डॉ. कृपानिधि यादव, रामचंद्र यादव, धर्मेंद्र, विशाल, डॉ. जीएस यादव, जयराम यादव, अमरनाथ यादव, वेद प्रकाश, महेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।