वाराणसी बना विजेता, नगदी व ट्राफी से नवाजे गये खिलाड़ी
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_853.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन पर क्रिकेट सोसायटी आफ जौनपुर द्वारा आयोजित दिनेश सिंह स्मारक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से 16 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जौनपुर—वाराणसी के बीच हुआ जिसमें वाराणसी विजयी रहा। इसके पहले वाराणसी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाया जिसके जवाब में जौनपुर की टीम 20वें ओवर में 123 रन पर आल आउट हो गयी। वाराणसी के संदीप गुप्ता को मैन आफ द मैच एवं मैन आफ द सिरीज से नवाजा गया। वहीं बेस्ट बालर आकाश तिवारी जौनपुर एवं बेस्ट बैट्समैन निलिख प्रताप सिंह वाराणसी को घोषित किया गया। अम्पायर की भूमिका रानू सिंह एवं सतीश भारद्वाज ने निभायी तो स्कोरर शुभम पाठक रहे। विजेता टीम को 50 हजार रूपये के साथ ट्राफी तथा उप विजेता को 30 हजार रूपये के साथ ट्राफी दिया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर जावेद अख्तर, मो. फहीम वाइस प्रेसीडेंट आफ यूपीसीए कानपुर, संजीव सिंह मेम्बर एपेक्स काउंसिल यूपीसीए, जय प्रकाश सिंह मेम्बर एपेक्स कमेटी, असद अहमद जिला सचिव सुल्तानपुर, एएन नेकटेश पूर्व रणजी खिलाड़ी, सीमांत सिंह पूर्व रणजी खिलाड़ी सहित तमाम हस्तियां उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में आये लोगों का स्वागत जिला सचिव सिद्धार्थ सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चन्द्र सिंह ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक कुलदीप सिंह एवं विवेक यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।