धूमधाम से मनाई गई संत गाडगे की जयंती
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_850.html
जौनपुर। श्री सन्त गाडगे धोबी कल्याण समिति (रजि0)एवं राष्ट्रीय रजक महासंघ (भारत) के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार कन्नौजिया की अध्यक्षता में बाबा सन्त गाडगे जी की जयंती समारोह एवम शोभायात्रा भण्डारी स्टेशन से चलकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये केरारकोट स्थित श्री सन्त गाडगे धोबी धर्मशाला के प्रांगण में जयन्ती समारोह के रुप में संपन्न हुआ । उक्त जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक केराकत एवम राष्ट्रीय रजक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश चैधरी जौनपुर द्वारा श्री संत गाड्गे जी महाराज के फोटो पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिनेश टंडन, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह व उ0 प्र0 श्रमिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर अली द्वारा श्री संत गाड्गे जी महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर श्री गाड्गे जी के व्यक्तित्व पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित दिनेश टण्डन ने अपने उद्बोधन में समाज हित किये गये कार्यो पर विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजक संजय कन्नौजिया को उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रसंशा की तथा संजय कन्नौजिया जी द्वारा बनाये गये नये संगठन श्री संत गाड्गे धोबी कल्याण समिति बनाने की विशेष बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित निखिलेश सिंह ने कार्यक्रम व संगठन बनने की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा संत गाड्गे सर्व जन हित में लोगों को संदेश दिया उनका कहना था यदि पैसा की तंगी है परन्तु अपने बच्चों को पढ़ाये व शिक्षित करें क्योंकि शिक्षा ही स्वाभिमान है और समाज में स्थान मिलता है।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित दिनेश चैधरी ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम एवं श्री संत गाड्गे जयंती की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जनपद में समाज को जगाने व समाज हित विशेष योगदान देने की संजय कन्नौजिया को बधाई देता हूं साथ ही समाज को अश्वस्त करता हूँ कि समाज को जब भी हमारी जरुरत पड़े समाज के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोग अपने स्वार्थहित में समाज को बाटने का कार्य कर रहे हैं हमारा समाज उनके मंसूबे का घोर विरोध करता है। उन्होंने श्री संत गाड्गे जी महाराज की मूर्ति लगावने एवं श्री संत गाड्गे पार्क बनवाने हेतुु जगह चिन्हित करने हेतु मंच के द्वारा प्रशासन से अपील की। दिनेश चैधरी द्वारा राष्ट्रीय रजक महासंघ (भारत) को जनपद में विस्तार हेतु संजय कन्नौजिया पदयुक्त कर प्रसस्ति पत्र प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन संतोष कन्नौजिया एवं आये हुये लोगों का आभार हरिशंकर कन्नौजिया ने किया।
उक्त जयंती समारोह में सागर कुमार कन्नौजिया, श्याम कन्नौजिया, अनिल कन्नौजिया, राजकुमार कन्नौजिया ‘खिचड़ू’, बाढू कन्नौजिया, रमेश कन्नौजिया, रामजी कन्नौजिया, परिराम कन्नौजिया, संजय कन्नौजिया, सुरेन्द्र कन्नौजिया, संतोष कन्नौजिया सहित समाज के सम्मानित स्वजातीय माताएं बहनें व बुद्धजीवी उपस्थित रहें।