इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर उद्यमियों का छलका दर्द, डीएम , एसपी ने लगाया मरहम
सबसे अधिक समस्या नगर से सटे सिद्दीकपुर इंडस्ट्रीयल एरिया का आया यहां के उद्यमियों ने बिजली, पानी , नाली , सड़क और सुरक्षा की समस्याओं को सदन के सामने रखा जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता से दूर करने का निर्देश दिया।
चंदा प्लास्टिक इंडस्ट्री एंड बेवरेजेस के मालिक अभिषेक कुमार ने जो अपना अनुभव व दर्द डीएम को सुनाया उसे सुनकर पूरा सदन दंग रह गया । अभिषेक ने बताया एक तरफ कोरोना की मार तो दूसरी तरफ चोरो के आतंक से हम बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है । उन्होंने बताया कि मैंने विदेश से मशीन मंगाया था अभी वह स्टाल भी नही हुआ था इसी बीच चोरो ने मेरे फैक्ट्री में घुसकर मशीन को पूरी तरह से तोड़कर उसके अंदर का तांबा उठा ले गए , मैने थाने पर तहरीर दिया कोई कार्रवाई नही हुआ , उसके बाद ऑन लाइन पोर्टल पर दर्ज कराया तो सरायखाजा थाने की पुलिस ने चोरी की घटना को झूठा बता दिया।
अभिषेक की शिकायत को डीएम एसपी ने गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।