एसडीएम के आदेश पर साठ साल पुरानी चकमार्ग के अवरोध को हटाकर कराया गया खाली
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_829.html
जलालपुर। क्षेत्र के महिमापुर गांव में राजस्व टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर करीब 60 साल पुराने चकमार्ग के अवरोधों को हटवाकर रास्ता खाली करवा दिया। समाधान दिवस पर ग्रामीणों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद एसडीएम के आदेश पर रविवार को यह कार्रवाई हुई है।
जलालपुर पुरानी बाजार से कब्रिस्तान पर जाने के लिए करीब 60 वर्षों से यहाँ कायदे का रास्ता नही था।लोग किसी तरह इधर -उधर से आते-जाते थे। रास्ता की समस्या को लेकर लोगों ने समाधान दिवस पर प्रार्थना - पत्र दिया था। ,
उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा ने रास्ते की समस्या को संज्ञान मे लिया और पुलिस बल के साथ पैमाईश करवाकर पुराने चकमार्ग को चिन्हित कराने का निर्देश दिया था। ततपश्चात रास्ते की पैमाईश हुई और जेसीबी लगाकर रास्ता के अवरोधों को हटाकर खाली करवा दिया गया। चकमार्ग खाली होने से लोगो में खुशी है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान महिमापुर श्ववण कुमार गुप्ता, के अलवा पुलिस ,राजस्व टीम तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।