रिया यादव प्रथम,रानी यादव द्वितीय

 

जौनपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक के निर्देश के अनुसार एवं जिलाधिकारी जौनपुर तथा मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर महोदय के आदेश के क्रम में जिला विज्ञान क्लब जौनपुर द्वारा जनपद के गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज कन्हईपुर जौनपुर में बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया । 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला विज्ञान क्लब के इस कार्यक्रम के उद्देश्य  पर विस्तार से बताया ।इस कार्यशाला में जनपद के लगभग 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्यों द्वारा सीनियर वर्ग में में रिया यादव  प्रथम,रानी यादव  द्वितीय, अभिनव कुमार मोदनवाल तृतीय ,यशस्वी कुमार ,आलोक कुमार अभय पटेल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में भूमि दुबे, यश यादव ,अश्मित पटेल क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त  किया।तथा सांत्वना पुरस्कार हेतु अनुभव पटेल वैशाली और आदर्श पाल चयनित हुए । पोस्टर प्रतियोगिता में  अंकित यादव अनुरूद्ध प्रताप ,व रिया यादव  क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय चयनित हुए।सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि भूमि संरक्षण अधिकारी श्री शशिकेश सिंह द्वारा प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।निर्णायक मण्डल में पूर्व विभागाध्यक्ष एवं कृषि वैज्ञानिक टी डी पीजी कॉलेज डॉ  टी एन सिंह डॉ गिरीश चंद्र चौबे  पूर्व विभागाध्यक्ष गणित विभाग  तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,डॉ एल पी मौर्या विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान शिया डिग्री कॉलेज एवं डॉक्टर अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव प्रधानाचार्य संत परमहंस इंटर कॉलेज औक़ा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। सभी आगंतुकों का स्वागत गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ उदय राज सिंह ने किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि  ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की विज्ञान वहां तक है जहां तक आप कल्पना कर सकते हैं ,सोचिए क्या कुछ वर्ष पूर्व किसी को किसी को यह उम्मीद थी कि हम दुनिया के किसी कोने में बैठे व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं। 

इसी तरह आने वाले समय में यह संभव है कि आप जिसे चाहे उसकी डिजिटल प्रतिबिंब आपके सामने आ जाएगी। बच्चों को कृषि  वैज्ञानिक डॉक्टर  टी एन सिंह ने भी संबोधित किया ,उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें नए-नए विचारों को आत्मसात करना चाहिए। अन्य सभी उपस्थित वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।इस अवसर पर कई विद्यालय के छात्र ,छात्राएं ,शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब समन्वयक  विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Related

डाक्टर 7903316667749801258

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item