मोटरसाइकिल की चपेट मे आई महिला समेत बाइक सवार की इलाज कें दौरान हुई मौत

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के रामनगर बाजार के करीब शनिवार को शाम लगभग साढ़े सात बजे एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल की चपेट मे आने से महिला समेत बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान महिला समेत बाइक चालक की देर रात मौत हो गयी।   

मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी मुकेश कुमार (16) पुत्र लालू गौतम अपनी बाइक से घर से मुंगरा बादशाहपुर समान लेने जा रहा था जैसे वह सड़क पर पहुंचा बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। रामनगर अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रही बेलापर पट्टी प्रतापगढ़ निवासी गीता देवी (42) पत्नी राजेश चैरसिया को टक्कर मारते हुए खाई में जाकर पलट गई । जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए। आस पास के लोगो ने आनन फानन में तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा में भर्ती कराया। जहां मुकेश व गीता की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्साधिकारी ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । मुकेश को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी इधर गीता को प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी । घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने गीता देवी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जौनपुर रवाना किया। वही जौनपुर में मुकेश गौतम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया।

Related

डाक्टर 7386395382130639159

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item