हुसेपुर बाजार में डुप्लीकेट टाटा नमक के बिक्री की सूचना पर छापेमारी

 

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुर बाजार में एक किराना व्यवसायी के गोदाम पर टाटा नमक कम्पनी के अधिकारी पुलिस के साथ छापेमारी किये। छापेमारी की सूचना पर हुसेपुर सहित कल्याणपुर बाजार पूरी तरह से बन्द हो गयी। जानकारी के अनुसार टाटा कम्पनी के अधिकारी तथा जलालपुर थाने के सब इंस्पेक्टर सदन प्रसाद मय हमराहियों के उक्त व्यापारी की दुकान पर पहुंचे। वहां से उसको साथ लेकर उसके गोदाम पर गये। गोदाम पर काफी टाटा नमक मिला। अधिकारी द्वारा कुछ नमक उठा लिया।हालांकि अधिकारी पत्रकारों से बात नहीं किये। उपनिरीक्षक सदन प्रसाद ने बताया कि छापेमारी की गयी।है। अधिकारी नमक की लैब से जांच करवाने के बाद ही सत्यता सामने आने की बात कह रहे हैं। दूसरी तरफ क्षेत्रीय लोगों में तरह—तरह की चर्चाएं हैं। ज्ञात हो कजगाव बाजार में भी कुछ माह पहले डुप्लीकेट नमक पकड़ा गया था। लोगों का कहना है कि वहां जब नमक पकड़ा गया था तब जांच के बाद कार्यवाही की बात नहीं हुई थी। आज अचानक जांच करवाकर सत्यता परखने के बाद कार्यवाही किये जाने की बात लोगों को गले के नीचे नहीं उतर रही है। थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि टाटा कम्पनी के किसी अधिकारी ने कोई तहरीर नहीं दिया है और न ही कोई मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related

जौनपुर 191149863995930694

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item