पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश घायल, तमंचा कारतूस बरामद

 

जौनपुर। बीती रात पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।पुलिस के गिरफ्त आये बदमाश शातिर लूटेरे और अपहरणकर्ता गैंग के सदस्य है।  कब्जे से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, व लूट के नकदी बरामद हुई है। 

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार डॉ0 अजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थानाध्यक्ष रामपुर मय हमराह गोपालापुर मोड़ पर अपराध निंयत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्विलांस व थानाध्यक्ष बक्सा टीम के साथ आये और अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा की जा रही थी कि मुखबिर खास से सूचना मिली शातिर लुटेरे व अपहरणकर्ता टीम के दो बदमाश कसेरू बाजार की तरफ से रामपुर बाजार होते हुए जौनपुर जाने वाले हैं।  

इस सूचना पर पुलिस टीम कोटिगांव नहर पुलिया के पास पहुँची। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति कसेरू बाजार से रामपुर बाजार की ओर आते हुए दिखाई दिये, जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल तेजी से चलाते हुए भागने लगे और हड़बड़ाहट में गिर गये। मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करने लगे, जिससे एक गोली थानाध्यक्ष रामपुर  के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी तथा एक गोली थानाध्यक्ष बक्सा के बगल से निकल गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे। घायल बदमाशो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विनोद यादव पुत्र रमेश यादव ग्राम सिरौली थाना रामपुर जनपद जौनपुर व दूसरे ने अपना नाम रूस्तम अंसारी पुत्र मोहम्मद मुस्लिम अंसारी निवासी सहाबुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर  बताया। जिनके पास से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की नकदी बरामद हुई। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-28/23 धारा-307/411 भादवि व मु0अ0स  29/23,30/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।


नाम पता अभियुक्त व आपराधिक इतिहास

1. रूस्तम अंसारी पुत्र मोहम्मद मुस्लिम अंसारी निवासी सहाबुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर* उम्र करीब 30 वर्ष  । 

1.मु0अ0सं0-22/23 धारा-323/365/395/504/506 आईपीसी थाना रामपुर जौनपुर ।

2.मु0अ0सं0-25/23 धारा-411/413/414/420/467/468/471 व 120बी भादवि थाना रामपुर जनपद जौनपुर

3.मु0अ0सं0-28/23 धारा-307/411 आईपीसी थाना रामपुर जनपद जौनपुर

4.मु0अ0सं0-30/23 धारा-3/25 आर्मस एक्ट थाना रामपुर जौनपुर । 

5.मु0अ0सं0 287/18 धारा -147/148/149/295/323/504/506 भादवि थाना केराकत जौनपुर । 

6.मु0अ0सं0 316/18 धारा -356/411भादवि थाना केराकत जौनपुर ।

7.मु0अ0सं0 330/18 धारा – 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना केराकत जौनपुर

8. मु0अ0सं0 332/18 धारा – 27 आर्मस एक्ट थाना केराकत जौनपुर ।

9.मु0अ0सं0 265/19 धारा-392/411 भादवि थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।

10. मु0अ0सं0 274/19 धारा -379/411 भादवि थाना मड़ियाहूँ ।

11.मु0अ0सं0 276/19 धारा -411/413/414 भादवि थाना मड़ियाहूँ ।

12.मु0अ0सं0 129/18 धारा-419/420 थाना सरपतहां जौनपुर ।

13.मु0अ0सं0 292/18 धारा – 380/411/457 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर


नाम पता अभियुक्त व आपराधिक इतिहास-

1. विनोद यादव पुत्र रमेश यादव ग्राम सिरौली थाना रामपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष ।

1.मु0अ0सं0-22/23 धारा-323/365/395/504/506 आईपीसी थाना रामपुर जौनपुर ।

2.मु0अ0सं0-25/23 धारा-411/413/414/420/467/468/471 व 120बी भादवि थाना रामपुर जनपद जौनपुर

3.मु0अ0सं0-28/23 धारा-307/411 आईपीसी थाना रामपुर जनपद जौनपुर

4.मु0अ0सं0-29/23 धारा-3/25 आर्मस एक्ट थाना रामपुर जौनपुर । 




Related

डाक्टर 2346705340729168379

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item