आसमान से बादलों की हुई विदाई, सूरज की चटख किरणों से सुबह का आगाज़
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_73.html
जौनपुर। जनपद में मंगलवार और बुधवार को आसमान में बादलों के आने और सर्द पछुआ हवाओं के कारण ठंड बढ़ी थी किन्तु बृहस्पतिवार के दोपहर बाद से मौसम अच्छा हो गया और शुक्रवार को आसमान से बादलों की विदाई हो गई। शुक्रवार की सुबह धुंध बिल्कुल कम होने के कारण सूर्य की चटख किरणों का आगमन हुआ और दोपहर होते- होते लोगों को गर्म कपड़ों का लबादा उतारना पड़ा।
सूरज की चटख रोशनी में ग्रामीण इलाकों में सरसों के खेतों में पीले फूलों की रौनक और बढ़ गई है। मटर और चने के सफेद और नीले फूलों के खेत दूर से ही सुन्दर लग रहे हैं। मौसम अच्छा होने के कारण किसान आलू की खुदाई करके उसी खेत में प्याज की रोपाई कर रहे हैं। मछलीशहर तहसील क्षेत्र की छोटी बड़ी बाजारों चाहे वह जंघई, मीरगंज, बंधवा बाजार, खाखोपुर,जमुहर, मछलीशहर सब्जी मंडी के आस- पास तथा मुंगराबादशाहपुर कस्बे में जगह- जगह प्याज की बेहन रोपाई के लिए किस्म के अनुसार 20 से 30 रूपए प्रति किलो की दर से मिल रही है।बीज भण्डारों से किसान गर्मी की सब्जियों जैसे भिंडी,लौकी, नेनुआ, करैला आदि के बीज खरीदकर कर उन्हें बोना शुरू कर दिये हैं।