बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगो का मोहा मन
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर। स्थानीय नगर के स्टेशन रोड पर स्थित देवा साइंस क्लासेस शिक्षण संस्थान की तरफ से विदाई व पुरस्कार वितरण तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक सत्यदेव सिंह व डायरेक्टर अश्वनी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
स्कूल के बच्चों ने गीत संगीत व नृत्य पेश कर लोगों का मन मोह लिया। छात्रा सौम्या पाण्डेय , श्वेता सिंह व प्राची पांडेय, द्वारा विदाई गीत सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। एकेडमी के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि प्रशांत सिंह ने कहा कि शिक्षा ही देश की पहचान है। विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता जे डी वर्मा ने जीवन में सफल होने के लिए बच्चों को टिप्स दिया। विशिष्ट अतिथि अपराध निरोधक थाना कमेटी के अध्यक्ष विक्की कुमार गुप्ता ने कहा कि सफल होने के लिए धैर्य,जिज्ञासा व अनुशासन जरूरी है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कामिनी चौहान, आंचल पांडे, अल्का मौर्या, महजबी, रोशनी पटेल, लक्ष्मी ऊमरवैश्य,ज़ीनत, लकी, प्राची पांडेय, श्वेता सिंह ,प्रज्ञा तिवारी ,आंचल ,सौम्या श्रीवास्तव ,अंशु पांडे व मानसी आदि को अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंधक सत्यदेव सिंह व डायरेक्टर बी बी विश्वकर्मा ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्की कुमार गुप्ता तथा संचालन डायरेक्टर अश्वनी ने किया। इस अवसर पर मनोज कुमार, संजय कुमार, सूरज कुमार आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।