समाजसेवा ही जीवन का उद्देश्य: डा. तारिक़ शेख
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_703.html
शाहगंज, जौनपुर। शेख़ बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सिटी नर्सिंग होम द्वारा 14वां वार्षिक नि:शुल्क शिविर लगा जहां 560 मरीज़ों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुये 5 दिन की दवा दिया गया। इस मौके पर ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव डॉ श्रीमती सैय्यदा हुमेरा बानो ने बताया कि सभी मरीज़ों को 5 दिन की नि:शुल्क दवा दी गई व खून की नि:शुल्क जांच भी की गयी। शिविर में डॉ राशिद अशरफ जनरल फिजिशियन, डॉ देवी प्रसाद पुष्पजीवी बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ मारिया फारुकी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ काशिफ अशरफ डेंटल सर्जन, डॉ सलमान खान, डॉ काशिफ, डॉ सैय्यदा हुमेरा बानो स्त्री रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दीं। ट्रस्ट के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तारिक़ शेख़ ने शिविर का उद्घाटन करते हुये बताया कि हमारा ट्रस्ट पूरे प्रदेश के साथ देश के अन्य राज्यों में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। इस अवसर पर मोहम्मद आसिफ आज़मी, डॉ नसीम अहमद, मोहम्मद ज़ाहिद, मोहम्मद फैज़ पैथोलॉजिस्ट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन हज़रात मौलाना मोहम्मद राफे आज़मी ने किया। अंत में डॉ श्रीमती सैय्यदा हुमेरा बानो ने समस्त चिकित्सकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।