कट्टा कारतूस के साथ एक गोतस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_70.html
जौनपुर। खुटहन थाने की पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक शातिर गोतस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 खुटहन राजेश यादव के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 सर्वजीत मय हमराही कर्मचारी गण की सहायता से चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान शातिर गोतस्कर सोहराब पुत्र हद्दीस ग्राम बीरी समसुद्दीनपुर थाना खुटहन को मंगलवार को ग्राम जगबन्दनपुर स्थित बुढऊ बाबा मंदिर के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-28/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग किया गया है । आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा जा रहा है ।