जौनपुर। पुलिस मीडिया सेल द्वारा अवगत कराया है कि यह बालिका अपना, अपने माता-पिता का नाम व पता नहीं बता पा रही है। बालिका थाना शाहगंज पर मौजूद है। किसी सज्जन के जान पहचान की हो तो कृपया प्र0नि0 शाहगंज-9454403630 या मीडिया सेल-9454457684 पर संपर्क कर अवगत कराने का कष्ट करें।