स्थापना दिवस पर काली माता का हुआ भव्य श्रृंगार

 

जौनपुरः शनिवार को महाशिवरात्रि पर नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट (फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे)  स्थित श्री माँ आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 39 वॉ  दो दिवसीय वार्षिक स्थापना दिवस पर प्रथम दिन माँ काली का भव्य श्रृंगार किया गया और रामचरित मानस पाठ बैठाया गया। जिसमें मॉ काली का रुप अलौकिक दिखाई दे रही थी। सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही और लोगों ने मॉ काली का दर्शन किया और रामायण पाठ में मौजूद रहे। पूरा मन्दिर माला.फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया था। इस मौके पर मन्दिर के संचालक एवं पुजारी  भगवती सिंह वागीश ने बताया कि की 18 फरवरी को अखंड रामायण पाठ शुरु हुआ एवं  19 फरवरी को समापन होगा जिसमें हवन पूजन , महाप्रसाद वितरण एवं प्रवचन का कार्यक्रम होगा और सांय 7 बजे पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक पंकज सिन्हा, शैली गगन, आशीष पाठक अमृत, जितेंद्र झा,कन्हैया लाल यादव, जुबेर खान,विकास सिंह रागी व कृष्ण पांडेय द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। वागीश जी ने कहा कि इस कलयुग में मां काली की पूजान, अर्चना व दर्शन करने से सभी मनोकामनाये पूर्ण होती है। पूर्ण श्रद्धा एवं अटल विश्वास के साथ मां का उपासना सदैव कल्याणकारी होता है। इस मन्दिर की स्थापना सन् 1984 में महाशिवरात्रि के दिन ही हुआ था तभी से ही स्थापना दिवस व श्रृंगार उत्सव का कार्यक्रम निरन्तर होता चला आ रहा है।

  इस अवसर पर उएस पी सिंह जाम, दल सिंगार विश्वकर्मा, राम पाल विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, विक्रम गुप्ता,अमित निगम ,राहुल प्रजापति डा सुभाष सिंह , डॉ  लाल जी प्रसाद, डा  प्रमोद कुमार, डॉ संजय सिंह, डॉक्टर बी के यादव,मनोज सिंह व विपिन कुमार सिंह , अरविंद यादव, सुनील श्रीवास्तव मास्टर,संतोष चतुर्वेदी व बैंक महाप्रबंधक विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।आये हुए सभी लोगों का स्वागत वन्देश सिंह प्रत्रकार व सर्वेश सिंह सोनू ने किया।

Related

डाक्टर 684757925480628235

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item