भगवान शिव की निकाली गई भव्य शोभायात्रा
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_669.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में मंगलवार को भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गांव में स्थित बामेश्वर महादेव मंदिर में सुबह पूजन अर्चन करने के पश्चात मंदिर परिसर से आरम्भ होकर शोभा यात्रा मुख्य सड़क से होते हुए गांव की विभिन्न बस्तियों में भ्रमण किया। भगवान शिव की शोभा यात्रा में शिव भक्त भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
आपको बताते चलें कि बामेश्वर महादेव मंदिर पर 23 फरवरी से ही राम जानकी मठ तिलौरा के मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज द्वारा मौन तपो अनुष्ठान जारी है। बुधवार को रुद्राभिषेक के पश्चात् हवन का कार्यक्रम होगा और शाम को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमें बामी सहित पास पड़ोस के गांवों के शिव भक्तों को आमंत्रित किया गया है।