विज्ञान व कला प्रदर्शनी में छात्रों ने आकर्षक माडल बनाकर टैलेंट का मनवाया लोहा
छात्र छात्राओं ने विज्ञान और कला की थीम पर बने तारकोल के मॉडल प्रस्तुत किया ।
हंजला,अफ्फान, राजिक,, बिनते जहरा, महक, जका आएशा परवीन आदि द्वारा बनाए गए फाउंटेन , मन्दिर, मसजिद, स्मॉर्ट सिटी आदि के माडल आकर्षण का केंद रहे । बाल मेला में छात्र छात्राओ ने झूले,रिंग गेम ,बाल गेम ,ब्रिक गेम का खूब आनन्द उठाया खाने पीने के सामान खरीदारी की ।
इस मौके पर मुख्य रूप से डाक्टर असहल , मौलवी जाहिद , अजीम सिद्दीकी, युसुफ पत्रकार , डाक्टर साजिद ,ओरंगजेब प्रधानाचार्य इंतेखाब अहमद आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया ।
संचालन कोऑर्डिनेटर मोहम्मद राशिद ने किया ।कार्यक्रम आयोजक प्रबंधक ईजिनियर मोहम्मद आबिद ने लकी ड्रा निकाल कर पुरस्कार वितरण तथा आगन्तुको का आभार ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेलाल जावेद, रोहित यादव , मोअज्जम , सरफराज साक्षी,ज़ोया, आदि उपस्थित रही ।