नाली पर अतिक्रमण के कारण सरकारी अस्पताल में जमा हुआ गंदा पानी, मरीजों के लिए बना परेशानी

 

जलालपुर । क्षेत्र के महिमापुर गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर  के परिसर में  इकट्ठा हुई नाली का गंदा पानी कर्मचारियों के साथ-साथ मरीजों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। 

काफी दिनों से इकट्ठा  हुए इस गंदे पानी से अब बदबू  भी आने लगी है। 
स्वास्थ्य केंद्र में  जलजमाव की समस्या काफी समय से है। 
 पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से कई सालों से स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव की समस्या बनी हुई है।
इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि नाली पर कुछ लोगों द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे नाली की सफाई नहीं हो पा रही है और जलजमाव की समस्या बनी हुई है। अस्पताल में हुए जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए  बीडीओ सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। जेई जियाराम ने बताया कि अस्पताल से पुलिया तक  जलजमाव के निकासी के जो नाली बनाई गई है वह   दो ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आती है।  ग्राम प्रधान महिमापुर श्रवण जायसवाल एंव ग्राम प्रधान लालपुर  गुरुचरण सोनकर को नाली सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव की समस्या कई सालों से बनी हुई है नाली की सफाई होने के बाद भी पूरी तरह से समस्या का समाधान नहीं हो पाता। सड़क से करीब 6 फीट नीचे अस्पताल है जिसके कारण नाली का गंदा पानी उल्टे अस्पताल की तरफ बहने लगता है और जलजमाव होता है।

Related

डाक्टर 6095967756620380866

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item