अधिवक्ताओं के लिये भी गम्भीरता से सोचे सरकार: राजन तिवारी
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_548.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राजन तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं का जो कॉर्पस फंड है, उसको और बढ़ाया जाना चाहिए। अधिवक्ताओं की संख्या प्रदेश में बहुत ज्यादा है और फंड की व्यवस्था बहुत ही प्रस्तावित है। प्रदेश की सभी कचहरी को टीनशेड मुक्त कर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। अधिवक्ताओं की स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए भी ठोस व्यवस्था सरकार को करना चाहिए। बजट, लोकसभा चुनाव स्वार्थ को लेकर पुनः वादों का पिटारा लगता है।