मधुमेह रोगी सीने में दर्द होने पर न बरतें लापरवाही
उक्त गांव में स्व हफीजुल्लाह की स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुँचे रोगियों का निःशुल्क उपचार हुआ ।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हैदर अब्बास ने परामर्श देते हुए कहा कि सीने में अगर दर्द हो रही है तो विशेषज्ञ से तत्काल कंसल्ट करें इस मे किसी तरह की लापरवाही घातक हो सकती है । हालाकि दर्द की वजह कई है जिसमें गैस और तनाव भी हो सकता है । उसमें एक हार्ट अटैक भी है, ऐसे में चेस्ट पेन को न ही हल्के में ले और न ही नज़र अंदाज़ करनी चाहिए । ख़ासकर जब मधुमेह से पीड़ित हो ।
श्री अब्बास ने जानकारी साझा करते हुए यह भी कहा कि पेशेंट को कैथलैब सुविधा वाला हॉस्पिटल का चुनाव करना चाहिए ।
मरीजों का उपचार करने वालों में हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन डॉ इरफ़ान, अबु उमर फिजिशियन, डॉ अबीरुज जमा, डॉ मोहम्मद आजम, महिला विशेषज्ञ नाजिया बानो समेत अन्य चिकित्सक शामिल रहे ।
इस मौके पर प्रमुख रुप से मो असअद, सकलैन, अमजद, खुर्शीद, हकीमुद्दीन, अमीनुद्दीन, तय्यब, नौशाद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।
अंत मे आयोजक पत्रकार हाजी ज़ियाउद्दीन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।