कालेज प्रशासन फेल, ग्रामीणों के इनपुट पर पकड़ी गई फर्जी छात्रा

 

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के राम जानकी इंटर कॉलेज जमालपुर में अपनी बड़ी बहन की जगह परीक्षा दे रही एक छात्रा गिरफ्तार कर ली गई ,हैरत बात है कि इस जालसाजी को कॉलज प्रशासन पकड़े में नाकामयाब रहा। ग्रामीणों की इनपुट पर इसका खुलासा हो सका है। गुरुवार की सुबह यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई पहले दिन हाई स्कूल का हिंदी का पेपर था। राम जानकी दिनकर इंटर कॉलेज जमालापुर में अपनी चचेरी बहन की जगह परीक्षा दे रही श्रेया प्रजापति को ग्रामीणों की सूचना पर कॉलेज प्रशासन ने पकड़कर f.i.r. दर्ज कराया गया ।

केंद्र व्यवस्थापक सूर्यभान सिंह ने बताया कि हाई स्कूल की छात्रा नन्दनी प्रजापति की जगह उसकी चचेरी बहन श्रेया प्रजापति परीक्षा दे रही थी , पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम प्रधान चंदू प्रजापति के कहने पर वह परीक्षा दे रही थी , प्रधानों ने उसे पूरा भरोसा दिलाया था कि कोई कार्यवाही नहीं होगी जिसके कारण उसने यह गलत कदम उठाया ।कॉलेज प्रशासन नकल को रोकने के लिए और फर्जी परीक्षार्थियों को चेक करने के लिए गेट पर 10 टीचरों की टीम लगाई गई थी , लेकिन आधार कार्ड और प्रेवश पत्र पर लगी फोटो स्पष्ट न होने के कारण वह पकड़ी नहीं जा सकिये ग्रामीणों सूचना पर चेक किया गया तो यह छात्रा फर्जी निकली। 

 

Related

जौनपुर 2319247853423623956

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item