गैगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर धारा-3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम का वांछित अभियुक्त हसन कमल उर्फ समन खाँ पुत्र हसन जाहिद उर्फ बाबू खाँ निवासी मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली को आज मल्हनी पड़ाव से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार वांछित-*
हसन कमल उर्फ समन खाँ पुत्र हसन जाहिद उर्फ बाबू खाँ नि0 मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0-483/20 धारा-323/504/506/427 भादवि0 थाना कोतवाली, जौनपुर।
मु0अ0सं0-273/15 धारा-386/506भादवि0 थाना कोतवाली, जौनपुर।
मु0अ0सं0-198/21 धारा-323/504/506/427 भादवि0 थाना कोतवाली, जौनपुर।
मु0अ0सं0-351/21धारा-419/420/120B/504/506/386भादवि0 थाना लाइन बाजार, जौनपुर।
मु0अ0सं0-216/22 धारा-3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली, जौनपुर।