लखनऊ में पूरी ताकत के साथ कूंच करेंगे जौनपुर के शिक्षामित्र
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_491.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने रविवार को नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर पर बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों की समीक्षा करते हुये 20 फरवरी को रमाबाई पार्क लखनऊ में चलने के लिए सभी ब्लॉक सेएक बस करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपने घर से परिवार के साथ लखनऊ चलिए। 2024 का चुनाव सामने है। हमारा भविष्य सुरक्षित होगा। सारी रणनीति बनाई जा रही है। सरकार में हलचल है, इसलिए आप सभी लोग लखनऊ चलें। बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री छोटे लाल गौतम ने करो या मरो का नारा देते हुए सभी लोग ब्लॉक में एक शिक्षामित्र को लखनऊ पहुंचाने को प्रेरित करें। बैठक में तमाम शिक्षामित्रों की उपस्थिति रही।