चोरी के आभूषण के साथ एक महिला समेत आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। बक्शा थाने की पुलिस ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े लोगो के पास से भारी मात्रा में चोरी के आभूषण और 10 हजार रुपये नगद बरामद होने का दावा की है। 

 पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एसपी अजय पाल शर्मा के  चलाये जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में उ0नि0  विवेकानन्द सिंह अपनी टीम के साथ धनियामऊ बाजार में चक्रमण कर रहे थे इसी बी मुखवीर से सूचना मिली कि धनियामऊ बाजार मे सोने चाँदी की दुकान में 29 नवम्बर 2022 की रात में चोरी करने वाले  अभियुक्तगण चोरी किये आभूषण  के साथ पाल तिराहे पर खड़े हैं और कहीं जाने के लिये वाहन का इन्तजार कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम पाल तिराहा के पास पहुँचकर मुखबिर के इशारा पर  संदिग्ध 04 व्यक्तियों को मय सोने चाँदी के जेवरात के साथ पकड़ लिया गया । नाम पता पूछते हुये जेवरात/आभूषणों के विषय में पूछा गया तो अपना अपना नाम 1. सुनील प्रजापति पुत्र स्व0 रामतीरथ नि0 उटरूखुर्द थाना बक्सा 2. साहिल उर्फ डमरू पुत्र नवी जान निवासी सिंघावल थाना सिंगरामऊ, जौनपुर  3. शिवम मौर्य पुत्र महावीर निवासी सदरूद्दीनपुर थाना बक्सा,जौनपुर  4. विवेक कुमार मौर्य पुत्र पृथ्वीपाल निवासी सदरूद्दीनपुर थाना बक्सा जौनपुर बताये तथा जेवरात के विषय में बताये कि साहब हम लोग धनियामऊ बाजार में सोने चाँदी की दुकान से चोरी किये थे वही जेवरात/आभूषण लिये हैं । चारों  व्यक्तियों से पूछने पर बताये कि साहब हम चारों लोगों के अलावा 02 लोग और हैं जो चोरी का जेवरात बेंचने के लिये जौनपुर जा रहे हैं अभी मई मोड़ पर खड़े हैं। उक्त सूचना पर हमराह पुलिस बल की मदद से अभियुक्तों को साथ लेकर पुलिस मई मोड़ पर पहुँचा तो अभियुक्तों द्वारा मई मोड़ पर खड़ी 1 महिला और 1 व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताये कि साहब ये वही दोनों  लोग हैं जिनके पास चोरी का जेवरात  है । महिला आरक्षी व पुलिस बल की मदद से दोनों को हिरासत पुलिस में लिया गया। म0का0 द्वारा महिला से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम प्रमिला देवी पत्नी लालबहादुर निवासी कर्तिहाँ थाना बक्सा जौनपुर बतायी व दूसरे व्यक्ति से हम पुलिस बल द्वारा नाम पूछा गया तो अपना नाम आकाश गौतम पुत्र लालबहादुर निवासी कर्तिहाँ थाना बक्सा जनपद जौनपुर बताया तथा यह भी बताये कि साहब हम लोग धनियामऊ बाजार में सोने चाँदी की दुकान से चोरी किये गये जेवरात लिये हैं जिसे बेंचने के लिये जौनपुर जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये । अभियुक्तगणों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुये हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  


 

Related

डाक्टर 8405075468729218821

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item