एसपी ने खुटहन थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_471.html
खुटहन, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने स्थानीय थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा करते हुये महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा किया। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिया। इसी क्रम में प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को करने के लिए निर्देशित करते हुये पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने की बात भी कही। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सहित तमाम पुलिस अधिकारी, जवान आदि उपस्थित रहे।