कुएं में गिरने से नीलगाय की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_467.html
जौनपुर। बुधवार की दोपहर विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में एक नीलगाय के कुएं में गिरने से मौत हो गई। कुएं के आस- पास घास फूस होने के कारण नीलगाय कुएं का अंदाजा नहीं लगा सका और कुएं में गिर गया। गिरने की आवाज सुनते ही ग्रामीण इकट्ठे हो गए और जब तक उसे निकालने का कार्य किया जाता जल्दी ही नीलगाय कुएं में डूब गया।
प्रधान पति शैलेंद्र सिंह ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और मछलीशहर के वन क्षेत्राधिकारी को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने देखा कि नीलगाय डूब चुका था। बाद में ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट से कुएं में और पानी भरना शुरू किया शाम होते -होते नीलगाय की लाश ऊपर तैरने लगी तब रस्सी से बांधकर उसे बाहर निकाला गया।देर शाम प्रधान पति शैलेंद्र सिंह ने ट्रैक्टर की टाली में ग्रामीणों की मदद से मृत नीलगाय को लदवाकर आबादी क्षेत्र से दूर भिजवाया।
आपको बताते चलें कि ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर कुएं अब प्रयोग में नहीं हैं जिस कारण इनके आस -पास अक्सर झाड़ियां और घास फूस उगी रहती हैं और बिना रेलिंग के होने के कारण धोखे से जानवर इनमें गिर जाते हैं।