मेरी लड़ाई महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी:स्वामी प्रसाद
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_459.html
जौनपुर। राम चरित मानस के एक चौपाई पर टिपडी करने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या अपने बयान पर अडिग है उन्होंने साफ कहा कि एक विशेष वर्ग के लोग ही मेरा विरोध कर रहे है । उन्होंने कहा कि एक वर्ग काफी पहले से धर्म की आड़ में महिलाओं, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को प्रताड़ित करता आ रहा है। स्वामी प्रसाद ने कहा कि मेरी लड़ाई महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी। स्वामी प्रसाद शनिवार को लखनऊ से वाराणसी जाते समय जौनपुर में पत्रकारों से बातचीत किया।
सपा नेता ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ईस्ट इंडिया कम्पनी की तर्ज पर भाजपा सरकार काम कर रही है , अदाणी अम्बानी का खजाना भरने का काम कर रही है , एयरपोर्ट, बन्दरगाह, बैंकों को बेच रही है। नवजवानों को नौकरी नही मिल रही है , किसान व्यापारी सब परेशान है । इधर जनता का ध्यान भटकाने के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन कर रही है।