बीडीओ ने जन चौपाल के माध्यम से सुनीं जनसमस्याएं

 सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के हुंसेपुर गांव में खंड विकास अधिकारी सिरकोनी अस्मिता सेन ने शुक्रवार को शासन के निर्देश पर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उनके साथ ब्लॉक के कई अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, आवास, शौचालय, नाली, खड़ंजा, चकरोड आदि समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। साथ ही बताया कि शौचालय आवास पेंशन जिसके पास नहीं है, वह ऑनलाइन करा ले। जांच होने पर यदि वह पात्र पाया जाता है तो उसको यह सब सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए। उन्होंने लेखपाल अजय भारती तथा ग्राम पंचायत अधिकारी साजिद अंसारी को पाल बस्ती में रास्ते और जल निकासी की समस्या का निरीक्षण करके समाधान करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत हेमंत श्रीवास्तव, समाज कल्याण से अश्वनी कुमार, बाल विकास पुष्टाहार से सरोज देवी, कृषि से रविंद्र पटेल, राजस्व लेखपाल अजय कुमार, आंगनबाड़ी विमला देवी, विजय कुमार, समूह अध्यक्ष लालमणि देवी, समूह की महिलाओं के साथ प्रधानपति साहब लाल, कामता प्रसाद यादव, आनंद शुक्ला, प्रदीप यादव, एडवोकेट योगेश पाल सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।


Related

जौनपुर 7159147390458469331

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item