एनसीसी कैडेटों ने निकाली सामाजिक जनजागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_38.html
पराऊगंज, जौनपुर। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे पुनीत सागर अभियान के अन्तर्गत कर्नल निकेत सिंह नेगी कमान अधिकारी 98 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के निर्देशानुसार कुटीर पीजी कालेज चक्के के एनसीसी कैडेटों ने लेफ्टिनेंट चित्रसेन गुप्ता के नेतृत्व में सामाजिक जनजागरूकता हेतु रैली निकाली। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉ रमेशमणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैडेटों ने महाविद्यालय के आस-पास के गांव में जाकर लोगों को अनुशासित जीवन जीना तथा अपने आस—पास साफ सफाई एवं सामाजिक बुराइयों एवं उनके उन्मूलन हेतु विशेष रुप से संदेश दिया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।