हेमवती नंदन ने उर्दू को रोजी रोटी से जोड़ा: साजिद आज़मी
खेतासराय(जौनपुर) पूर्व मुख्यमंत्री स्व हेमवती नंदन बहुगुणा जोशी ने उर्दू भाषा को रोजगार के रूप में जोड़ा, अपने कार्यकाल में उन्होंने तीन हज़ार से अधिक उर्दू अध्यापको की नौकरी दी । अंतिम सांस तक धर्मनिरपेक्ष जन नेता रहे है । आजमगढ़ में उनकी स्मृति में ऑल इंडिया कवि सम्मेलन कराया जा रहा है ।
उक्त विचार आजमगढ़ बहुगुणा जोशी समिति के जिलाध्यक्ष साज़िद आज़मी ने इलाके के मनेछे गांव में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही ।
उन्होंने कहा कि मार्टिंगनज तहसील के कौरा गहनी गांव में प्रस्तावित कार्यक्रम में पूरे पूर्वांचल के लोग शिरकत कर रहे है । कार्यक्रम में प्रख्यात कवि और कवियत्री शामिल होंगी । क़रीब 18 वर्षों से उनकी याद में कवि सम्मेलन होता आ रहा है ।
श्री आजमी ने कहा कि कार्यक्रम में अतिथि के तौर पूर्व सीएम की बेटी सांसद रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री दानिश अंसारी, महारष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आज़मी, पूर्व चांसलर लुकमान खान, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ज़ेडके फैजान समेत कई दिग्गज लोगों की उपस्थिति रहेगी ।
वार्ता में ख़ालिद एडवोकेट, निजामुद्दीन, अशोक यादव, आरिफ़ प्रधान, इफ़्तिख़ार, डॉ राम किशुन, मो सालिम समेत अन्य लोग शामिल रहे ।