ट्रेलर से बाइक सवार की गयी जान, साथी जख्मी
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_319.html
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार के पास ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार मौत हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरहूरपुर गांव निवासी महेंद्र प्रसाद चौबे 60 वर्ष और उनके साथ उन्हीं के गांव के छोटे लाल चौबे 65 वर्ष अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से परिजन अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने घायल महेंद्र प्रसाद को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल छोटे लाल चौबे को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया। उधर सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।