घर से निकला अधेड़ अगले दिन घर के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला मृत
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_315.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव में रिश्तेदारी जाने के लिए निकले अधेड़ की घर के सामने से गुजरे गाजीपुर-जौनपुर रेलवे ट्रैक किसी ट्रेन के चपेट में आने से सोमवार की रात मौत हो गई। घटना का पता मंगलवार की सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों द्वारा शव देखकर शोर मचाए जाने पर पता चला। मौके पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया।
स्वजनों के अनुसार हीरा लाल यादव 52 पुत्र सोमवार की देर शाम केराकत किसी रिश्तेदारी में जाने के लिए कह कर घर से पैदल ही निकले। मंगलवार की भोर में लगभग पांच बजे खेत की तरफ गए ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक के पास किसी का शव नजर आया। पास जाकर देखने पर उनकी शिनाख्त हीरा लाल के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने भी शव की शिनाख्त की। घटना की सूचना पर गौराबादशाहपुर थाने के उप निरीक्षक इष्टदेव पांडेय व मोहन लाल ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।