ब्लाक प्रमुख ने आंगनवाड़ी केन्द्र का किया उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_312.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के किरतापुर गांव में शुक्रवार को नए बने आंगनवाड़ी भवन का ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव व बीडीओ काशी नाथ सोनकर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात गांव में ही लगे गांव की समस्त के लिए ग्राम चौपाल में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुये सम्बंधित विभाग को प्राथमिकता के आधार पर उन समस्याओं के निस्तारण के आदेश भी दिया। इस दौरान मानक के अनुरूप सुंदरता से बने आंगनवाड़ी भवन तथा गांव में कराए गए विकास कार्य की बीडीओ काशी नाथ सोनकर ने प्रशंसा किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जनता यादव, प्रधान विनोद यादव, एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, सचिव श्रुति गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में बीडीओ ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान प्रधान अशोक नागर, सचिव अरविंद यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।