खड़ी कार में लगी आग, काफी हुई क्षति
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_292.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गभिरन गांव में रविवार को घर के बाहर खड़ी KIA सेल्टोस कार नम्बर UP32 LP—9934 में अचानक आग लग गयी जिसकी जानकारी होने पर जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक कार का अधिकांश भाग जल चुका था।
कार स्वामी मेराज अहमद खान के अनुसार वह अपने पैतृक आवास गभिरन थाना खुटहन आए थे। गांव पहुंचने के तुरंत बाद खड़ी कार में आग लग गई। गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया। कोई जान हानि नहीं हुई लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। लोग यह कह रहे हैं कि यदि आग 10 मिनट पहले लग जाती तो बड़ी जान हानि की सम्भावना थी। फिलहाल आशंका जतायी जा रही है कि बैटरी के वॉयरिंग से आग लगी है।