समय से नहीं पहुंचे शिक्षक तो स्कूल के बाहर टहलते नजर आये बच्चे

 

सुजानगंज, जौनपुर। गुरूवार को प्रात: 10 बजे तक नहीं पहुंचे शिक्षक। बरईपार सुजानगंज ब्लाक के सकरा प्रथम गांव के प्राथमिक विद्यालय का ताला बृहस्पतिवार को सुबह 9:50 तक नहीं खुला। स्कूल पहुंचे बच्चे गेट के बाहर खड़े होकर विद्यालय के खुलने का इंतजार करते रहे। विद्यालय न खुलने की सूचना पर पहुंचे संकुल प्रभारी ने विद्यालय खोला तब जाकर कमरे में बच्चे पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे तक बच्चे सड़क पर घूमते नजर आये। इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज से की जिस पर उन्होंने संकुल प्रभारी अशोक तिवारी को मौके पर भेजा जहां कोई भी अध्यापक नहीं पहुंचा था। संकुल प्रभारी के आने के बाद सभी अध्यापक 10 बजे विद्यालय पहुंचे जिसके बाद पठन-पाठन शुरू हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षकों की मनमानी के चलते बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर संकुल प्रभारी को मौके पर भेज दिया गया था। जांच में पता चला है कि शिक्षक देरी से आते हैं।


Related

डाक्टर 1229546405659077259

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item