नाली जाम रास्ते पर बह रहा गन्दा पानी, आवागमन बाधित होने से राहगीर परेशान

 

जौनपुर। नगर के वॉर्ड संख्या 23 अंतर्गत राम घाट अंत्येष्ठि स्थल के मुख्य द्वार के सामने पचहटिया मोहल्ले में नाली जाम होने से गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है। गंदा पानी रास्ते पर बहने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। लोगों का कहना है कि नाली की सफ़ाई के साथ ही नाली से जुड़े नाले को साफ करवाया जाय। इसके बाद ही समस्या का पूरी तरह से समाधान हो पाएगा। रास्ते पर गंदा पानी बहने से मोहल्ले की महिलाओं, बच्चे, बूढ़े, छात्र—छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कीचड़ भरी फिसलन से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बदबू तथा मच्छरों के प्रकोप से संक्रामक बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि होली पर्व पर होलिका जलाने के लिए भी उसी रास्ते से लोगों का आना—जाना होता है। रास्ता खराब हो जाने से समस्याएं बढ़ गई हैं तथा संक्रामक बीमारियों के खतरे से क्षेत्रवासी भयभीत हैं। क्षेत्र के राकेश रॉय, मुन्ना, आनंद चौहान, मोहित मौर्य, पप्पू, श्याम सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

Related

JAUNPUR 904256645312286990

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item