चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन हुआ मानस प्रवचन
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_252.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धिरौली नानकार पटैला गांव में स्थित बान्हदैत्य देव स्थान पर आयोजित चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन मंगलवार को हवन—पूजन किया गया जिसके बाद मानस प्रवचन चला। बीते 26 फरवरी से शुरू अनुष्ठान के प्रथम दिन यानी रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी जिसके बाद वेदी पूजन हुआ। तत्पश्चात् 27 फरवरी यानी सोमवार को रूद्राभिषेक के बाद अग्नि पूजन हुआ। इसके बाद मंगलवार को उपरोक्त आयोजन किया गया जहां आयोजक डा. सूर्यभान यादव ने किया। यज्ञाचार्य आचार्य वशिष्ठ चौबे की देख—रेख में आयोजित अनुष्ठान का समापन 1 मार्च दिन बुधवार को हवन पूर्णाहुति के साथ प्रसाद वितरण से होगा। इस अवसर पर पत्रकार बृजेश यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।